India vs South Africa 3rd test match will be played in Johannesburg from 24th of January. but just before this match, South Africa gets a shock as its player Temba Bavuma will not be able to play in the third test match. Temba Bavuma was injured while playing a domestic match. His thumb has been fractured and it will take 3 to 4 weeks to recover this injury. Though Temba didn't played in the first two matches, but now he will also be replaced from the selected 15 players in the team. The South African cricket board will announce the name who is going to replace Temba Bavuma soon.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज का तीसरा और आख़िरी मुकाबला 24 जनवरी से शुरू होना है. यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए तो चुनौतीपूर्ण होगा ही, लेकिन इसके अलावा यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के लिए भी परेशानी खड़ी कर सकता है. दरअसल दक्षिण अफ्रीका के तेम्बा बावुमा इस मैच से बाहर हो चुके है. तेम्बा घरेलू मैच के दौरान चोटिल हो गए और उनके अंगूठे में चोट आ गई, जिसके कारण तेम्बा तीसरे और आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए है. उनकी जगह टीम में किसे शामिल किया जायेगा इस बारे में बोर्ड जल्द ही अपना फैसला सार्वजानिक करने वाला है. जानें पूरी ख़बर.